Thursday, November 24, 2011

दिल्ली नगर निगम के विभाजन को मंजूरी


Nov 23, 09:55 pm

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो: केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम को तीन हिस्सों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बृहस्पतिवार शाम चार बजे दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की तारीख तय की जाएगी ताकि नगर निगम के विभाजन के फैसले को अमली जामा पहनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात के बाद नगर निगम के विभाजन के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने बंटवारे से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने नगर निगम विभाजन के मामले में एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बुधवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल को साथ लेकर गृहमंत्री चिदंबरम से मिलने का फैसला किया और शाम करीब पांच बजे नार्थ ब्लॉक जा पहुंची। दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बताया कि गृहमंत्री ने इस बैठक में जानकारी दी कि उन्होंने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और यह बुधवार देर शाम अथवा बृहस्पतिवार सुबह तक दिल्ली सरकार के पास पहुंच जाएगी। इस सूचना से उत्साहित मुख्यमंत्री व तमाम मंत्रियों ने गृहमंत्री का आभार जताया और निकल आए।
बता दें कि बीते 8 नवंबर को ही मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृहमंत्री से अपने अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और 11 नवंबर को बंटवारे के प्रस्ताव पर गृह मंत्रालय की मोहर लगने का ऐलान भी कर दिया। लेकिन उस दिन कुछ भी नहीं हुआ। पिछले 12 दिनों तक लगातार प्रयास करने के बाद बुधवार को उन्होंने दबाव की राजनीति और इस फैसले को लेकर आपसी एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ गृहमंत्री से मिलने का फैसला किया। उनकी यह कोशिश रंग भी लाई।
दिल्ली सरकार के जानकार सूत्रों की मानें, तो मंगलवार को ही संबंधित फाइल के दिल्ली सचिवालय पहुंचने की संभावना थी। सरकार के कुछ आला अधिकारी देर शाम तक अपने दफ्तरों में बैठकर इसका इंतजार भी करते रहे। बाद में निराश होकर चले गए। समझा जा रहा है कि लगातार हो रही देरी के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री ने पूरे मंत्रिमंडल को साथ लेकर गृहमंत्री से मिलने का दांव चला जो कारगर रहा।

No comments:

Post a Comment