Thursday, November 24, 2011

जिनके कागजात सही होंगे उन कॉलोनियों को नियमित करेंगे: शीला


Nov 25, 02:03 am

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कागजी अनधिकृत कॉलोनियों के मामले में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिन कॉलोनियों के कागजात सही होंगे उन्हें नियमित किया जाएगा। लेकिन जिन मामलों में गड़बड़ी है उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी और उनका नियमितीकरण भी नहीं हो पाएगा।
कागजी कॉलोनियों के मामले में लोकायुक्त जस्टिस मनमोहन सरीन द्वारा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किए जाने के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि गड़बड़ी करने वाली कॉलोनियों को सरकार ने भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप नियमितीकरण का प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया।

No comments:

Post a Comment