Thursday, November 24, 2011


श्याम पार्क में बन रहे अवैध मकान व दुकान

Nov 23, 08:08 pm

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : श्याम पार्क में बड़े भूखंडों पर अवैध निर्माण का खेल काफी जोर शोर से चल रहा है। एक भूखंड पर मानकों के अनुरूप निर्माण न होने से कॉलोनी का स्वरूप बिगड़ता जा रहा है। बिल्डरों द्वारा फ्लैटों के साथ-साथ दुकानें भी बनायी जा रही हैं। रिहायशी इलाके में बिल्डरों द्वारा दुकानें बनाने के कारण अतिक्रमण और सड़कें टूटने की शिकायत मिल रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बड़े भूखंडों पर नक्शे के विपरीत होता है निर्माण
श्याम पार्क में बड़े भूखंडों पर बिल्डरों की निगाह हर समय पड़ी रहती है। बिल्डर समय देखकर ऐसे भूखंडों को खरीदकर फ्लैट का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे भूखंडों पर बहुमंजिला इमारतें बनायी जा रही है। बिल्डरों द्वारा ऐसे मामलों में जीडीए से नक्शा तो पास कराया जाता है, लेकिन नक्शे के विपरीत निर्माण किया जाता है। वर्तमान में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध निर्माण चल रहा है। जीडीए अधिकारी इसे रोकने में अक्षम हैं।
फ्लैटों के साथ बनाए जाते हैं बेसमेंट और दुकानें
कॉलोनी में चल रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए जीडीए का प्रवर्तन दस्ता सक्रिय नहीं है। यहां पर नक्शे के विपरीत बेसमेंट का निर्माण किया जाता है। यही नहीं बेसमेंट के साथ दुकानें बनाकर बिल्डर उन्हें बेच देते हैं ऐसे में उनका मुनाफा दुगुना हो जाता है। यह स्थिति लगातार बनी हुई है। वर्तमान में कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में अवैध दुकानें बन गयी हैं।
रिहायशी इलाके में बनी दुकानों से होती है परेशानी
रिहायशी इलाके में दुकानें बनने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। दुकानों के कारण सड़कों पर अतिक्रमण के अलावा भीड़ भाड़ हो जाती है इसकी वजह से लोगों को रहने में असुविधा होती है। कई इलाकों में मकानों के नीचे बाजार बन गए हैं।
इस संबंध में जीडीए सचिव नरेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में अवैध निर्माण को रोकने के लिए अभियंताओं को विशेष हिदायत दी गयी है।

No comments:

Post a Comment