Wednesday, November 16, 2011


डीडीए अथॉरिटी की बैठक में हंगामा

Nov 15, 10:40 pm
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता:
फर्जी कॉलोनियों को बांटे गए प्रोविजनल सर्टिफिकेट के मामला उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई डीडीए अथॉरिटी की बैठक में जोर-शोर से उठा और इस मुद्दे को लेकर जम कर हंगामा हुआ। सदस्यों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की। उपराज्यपाल ने इसकी जांच के लिए हाईलेवल कमेटी के गठन की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में आश्वासन दिया, तब जाकर सदस्य शांत हुए। उपराज्यपाल ने बैठक में कहा कि यह गंभीर मामला है इसकी जांच कराई जाएगी।
डीडीए अथॉरिटी की बैठक शुरू होते ही भाजपा विधायक व डीडीए के सदस्य डॉ. हर्षवर्धन ने अवैध कॉलोनियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पहले इस बात पर चर्चा की जाए कि दिल्ली सरकार ने 2008 में ऐसी कॉलोनियों को किस आधार पर प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट दिए जो कॉलोनियां हैं ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच भी एक ऐसे मंत्री को सौंप दी है, जिसके दस्तखत से ही इन कॉलोनियों को प्रोविजनल सार्टिफिकेट बांटे गए थे। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि मामले को लोकायुक्त में भेजा गया है। जिस पर इस संबंध में दिल्ली की मुख्यमंत्री को नोटिस भी मिला है।
डीडीए सदस्य राजेश गहलौत ने कहा कि राधा कृष्ण विहार, कोटला महीगराम एक्सटेंशन, अबुल फजल एनक्लेव पार्ट-टू जीएच ब्लॉक, शक्ति एनक्लेव ऐसी चार कॉलोनियां के नाम हैं जिनका अस्तित्व सिर्फ कागजों में है। जबकि दिल्ली सरकार 2008 में इन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट दे चुकी है। वहीं कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा ने मांग की कि यह करोड़ों का घपला है। मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इसमें शामिल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

दिल्ली में नए सर्किल रेट लागू

Nov 16, 08:46 pm
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो : दिल्ली में संपत्ति खरीदना बुधवार से महंगा हो गया। अब आपको मकान-दुकान आदि की रजिस्ट्री कराने के लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी। दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पूर्व मंत्रिमंडल द्वारा तय किए गए नए सर्किल रेट की अधिसूचना जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस मद में अधिकतम 250 फीसदी तक की वृद्धि कर चुकी सरकार अगले साल फिर से सर्किल रेट बढ़ाने का इरादा रखती है।
उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई और नए सर्किल रेट बुधवार से लागू हो गए। पिछले दिनों दिल्ली मंत्रिमंडल ने शहर की ए से लेकर एच तक की अलग-अलग श्रेणियों में आने वाली कॉलोनियों के सर्किल रेट में 15 से 250 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला लिया था। इस बढ़ोतरी के अमल में आ जाने से सरकार की कमाई में प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपये के इजाफे का अनुमान है।
दिल्ली सरकार ने ए श्रेणी में आनेवाली राजधानी की अत्यंत पॉश कॉलोनियों के सर्किल रेट में 250 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके अलावा बी, सी तथा डी श्रेणी में आने वाली कॉलोनियों के सर्किल रेट में 100 फीसदी, ई श्रेणी में 20 फीसदी तथा एच श्रेणी की कॉलोनियों के सर्किल रेट में 15 फीसदी की वृद्धि की गई है।
दिल्ली सरकार ने इस दलील के साथ सर्किल रेट को बढ़ाया है कि शहर में संपत्तियों की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल किया जाता है। संपत्तियां बेची ज्यादा कीमतों पर बेची जाती हैं, लेकिन रजिस्ट्री कराते समय उन्हें कम कीमत का दिखाया जाता है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/delhi/4_3_8498687.html